लखनऊ के पीजीआई इलाके में शहीद पथ पर देर रात एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
घटनास्थल पर खून से सनी बाइक मिलने और वारदात से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है.
लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके में शहीद पथ पर देर रात एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने युवक का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो गैस सिलेंडर डिलीवरी का काम करता था.
वारदात के बाद घटनास्थल पर खून से सनी उसकी बाइक बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या बाइक के पास ही की गई.पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने शहीद पथ पर सड़क किनारे युवक का शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
युवक के गले पर गहरे धारदार हथियार के निशान मिले हैं. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक रोज की तरह काम से लौट रहा था, तभी रास्ते में उस पर हमला किया गया.

