No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

सरकारी कंपनी के IPO पर निवेशकों की जबरदस्त भीड़, GMP उछला—मुनाफे की उम्मीद बढ़ी

Bharat Coking Coal IPO Subscription: निवेशकों के लिए भारत कोकिंग कोल के मेनबोर्ड आईपीओ में निवेश करने का आज आखिरी दिन है। ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते इस इश्यू को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं, जिससे निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी साफ झलक रही है।

अब तक यह आईपीओ कुल 39.48 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल निवेशकों की भागीदारी सबसे ज्यादा रही है। 9 जनवरी को खुले इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर की जाएगी। आइए जानते हैं इससे जुड़ी प्राइस बैंड, लॉट साइज और सब्सक्रिप्शन की पूरी जानकारी।

प्राइस बैंड और निवेश की डिटेल

भारत कोकिंग कोल का यह आईपीओ कुल 1,071.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 600 शेयर शामिल हैं, यानी रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 13,800 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 1 रुपये की छूट भी दी है।

सब्सक्रिप्शन का हाल

सब्सक्रिप्शन आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को कुल 39.48 गुना आवेदन मिल चुके हैं। रिटेल निवेशकों ने इसे 29.66 गुना सब्सक्राइब किया है। वहीं, क्यूआईबी कैटेगरी में 1.49 गुना और एनआईआई सेगमेंट में रिकॉर्ड 119.60 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया है।

ग्रे मार्केट में प्रदर्शन

ग्रे मार्केट में भारत कोकिंग कोल के शेयर मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर 10.60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे, जो करीब 46.09 फीसदी के संभावित लिस्टिंग गेन की ओर इशारा करता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.