
Rajasthan News: कुख्यात लॉरेंस गैंग ने कांग्रेस के पूर्व विधायक दानिश अबरार को 3 करोड़ रुपये की फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और पूर्व विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद एक बार फिर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले शख्स ने खुद को रवि बताया है। उसने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि या तो 3 करोड़ रुपये दिए जाएं या फिर मरने के लिए तैयार रहें। धमकी के बाद पूर्व विधायक दानिश अबरार और उनका पूरा परिवार दहशत में है। बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब लॉरेंस गैंग की ओर से राजस्थान के किसी राजनेता को इस तरह खुली धमकी दी गई है।
पूर्व विधायक दानिश अबरार सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में विधायक रह चुके हैं। लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने पहले फोन कॉल के जरिए धमकी दी और बाद में वॉट्सऐप पर वॉयस नोट भी भेजा। इसके बाद दानिश अबरार ने मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। जांच में सामने आया है कि धमकी देने वाला गैंगस्टर मलेशिया से कॉल कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है।
इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने IG-SP कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि गैंगस्टर गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और यदि कोई अपराधी राजस्थान आता है तो वह बचकर न निकल पाए।
गौरतलब है कि पिछले साल लॉरेंस गैंग ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। अब राजस्थान के नेताओं को निशाना बनाए जाने से आम लोगों में भी डर का माहौल है। सवाल यह है कि प्रदेश में गैंगस्टर धमकियों का यह सिलसिला आखिर कब थमेगा।

