
Fastest Fifties In T20Is: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां कम गेंदों में ज्यादा रन बनाना मैच का रुख बदल सकता है। इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम था, जो लंबे समय तक कायम रहा। दिलचस्प बात यह है कि टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में भारत से सिर्फ एक ही खिलाड़ी शामिल है। यहां हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 50 रन पूरे किए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1. दीपेंद्र सिंह ऐरी – 9 गेंद
नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 27 सितंबर 2023 को हांग्जो में मंगोलिया के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 500 से ज्यादा रहा और उन्होंने 8 छक्के लगाए। इस पारी के साथ उन्होंने युवराज सिंह का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
2. युवराज सिंह – 12 गेंद
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2007 में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ यह यादगार पारी खेली थी। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में 50 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड करीब 16 साल तक कायम रहा। इस पारी को स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्कों के लिए आज भी याद किया जाता है।
3. मिर्जा अहसान – 13 गेंद
ऑस्ट्रिया के बल्लेबाज मिर्जा अहसान ने 31 अगस्त 2019 को लक्ज़मबर्ग के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 2 चौके लगाए। यह पारी एसोसिएट देशों के क्रिकेट में एक अहम उपलब्धि मानी जाती है।
4. मुहम्मद फहाद – 13 गेंद
तुर्की के बल्लेबाज मुहम्मद फहाद ने 12 जुलाई 2025 को बुल्गारिया के खिलाफ सोफिया में खेले गए मुकाबले में 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को शतक में तब्दील करते हुए 34 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के और 10 चौके शामिल थे।
5. तदिवानाशे मारुमनी – 13 गेंद
जिम्बाब्वे के ओपनर तदिवानाशे मारुमनी ने 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। उन्होंने 19 गेंदों में 62 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह पारी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाती है।

