
Stocks to Watch: ICICI Lombard से लेकर IREDA तक कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें अगले हफ्ते हलचल देखने को मिल सकती है। ऐसे में ये स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर बने रहेंगे। लिस्ट में कई अन्य अहम नाम भी शामिल हैं।
साल 2026 के पहले कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली। अब निवेशकों की नजर 12 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे कारोबारी हफ्ते पर टिकी है। बीते हफ्ते ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल तनाव और मैक्रो-इकोनॉमिक दबाव के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।
वैश्विक अनिश्चितताओं से बढ़ा दबाव
एक ओर अमेरिका की तरफ से रूस से तेल खरीद पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों और महंगाई को लेकर चिंता बनी हुई है। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने भी बाजार की धारणा पर असर डाला है।
माना जा रहा है कि यह गिरावट सितंबर 2025 के बाद किसी एक हफ्ते में आई सबसे बड़ी गिरावट में से एक है। ऐसे माहौल में निवेशकों की नजर उन चुनिंदा शेयरों पर है, जिनमें अगले हफ्ते खबरों के चलते तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के दिसंबर तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 85,501 यूनिट्स हो गई, जिसमें यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट का बड़ा योगदान रहा। हालांकि, इस दौरान एक्सपोर्ट में 9.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 2,849 यूनिट्स पर आ गया।
IREDA
नवरत्न PSU इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही में 584.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 37.5 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस दौरान कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी करीब 35 फीसदी का उछाल देखने को मिला। शुक्रवार को यह शेयर 3.19 फीसदी गिरकर 136.65 रुपये पर बंद हुआ।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स के बोर्ड ने एक कम्पोजिट स्कीम को मंजूरी दी है, जिसके तहत उसकी सब्सिडियरी Fleur Hotels को डीमर्ज किया जाएगा। इस यूनिट में ग्रुप की प्रॉपर्टी एसेट्स शामिल होंगी और अगले 12 से 15 महीनों में इसे BSE और NSE पर अलग से लिस्ट करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी ने Fleur Hotels में अमेरिकी निवेश फर्म Warburg Pincus के निवेश को भी हरी झंडी दी है।
ICICI Lombard
ICICI लोम्बार्ड के शेयरों पर भी निवेशकों की खास नजर रहेगी। हाल ही में कंपनी के एक कर्मचारी ने गलती से दिसंबर 2025 तिमाही के अनऑडिटेड ड्राफ्ट फाइनेंशियल नतीजे अपने पर्सनल WhatsApp स्टेटस पर अपलोड कर दिए थे। हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया कि गलती का पता चलते ही एक घंटे के भीतर स्टेटस हटा दिया गया। इस घटना का असर शेयरों की चाल पर देखने को मिल सकता है।
Vedanta
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने वेदांता लिमिटेड और उसकी सब्सिडियरी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड के बीच प्रस्तावित अरेंजमेंट स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का असर सोमवार को वेदांता के शेयरों में देखने को मिल सकता है।

