
Delhi News: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आज 10 जनवरी से विश्व पुस्तक मेला 2026 का भव्य आगाज़ हो गया है. नौ दिनों तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित आयोजन में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत प्रकाशन विभाग पूरी तैयारी के साथ भाग ले रहा है. यह मेला 18 जनवरी तक चलेगा, जहां पाठकों को ज्ञान, इतिहास और संस्कृति से जुड़ी पुस्तकों का समृद्ध अनुभव मिलेगा.
विश्व पुस्तक मेले का आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट (NBT) द्वारा भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) के सहयोग से किया जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में देश-विदेश के प्रमुख प्रकाशन संस्थान हिस्सा ले रहे हैं, जिससे मेले की भव्यता और बढ़ गई है.
इस वर्ष पुस्तक मेले की थीम ‘भारतीय सैन्य इतिहास: 75 वर्ष की वीरता और बुद्धिमत्ता’ रखी गई है. थीम के अनुरूप प्रकाशन विभाग हिंदी, अंग्रेज़ी और अन्य भारतीय भाषाओं में प्रकाशित पुस्तकों की विविध श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा है. सैन्य इतिहास, राष्ट्र निर्माण और भारत की गौरवशाली परंपराओं पर आधारित पुस्तकें पाठकों के लिए विशेष आकर्षण होंगी.
मेले में कला, संस्कृति, इतिहास, सिनेमा, प्रमुख व्यक्तित्वों की जीवनियां, भूमि और लोग, गांधीवादी साहित्य तथा बाल साहित्य पर आधारित पुस्तकों का विशाल संग्रह प्रदर्शित किया गया है. ये पुस्तकें भारतीय विरासत और सभ्यता को गहराई से समझने का अवसर प्रदान करती हैं.
प्रकाशन विभाग की प्रीमियम पुस्तक श्रृंखला में राष्ट्रपति भवन श्रृंखला, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चयनित भाषण, महात्मा गांधी और पंडित मदन मोहन मालवीय की रचनाएं शामिल हैं, जो शोधकर्ताओं और गंभीर पाठकों के बीच खास रुचि का विषय बनी हुई हैं.
पुस्तकों के साथ-साथ विभाग अपनी लोकप्रिय पत्रिकाएं—योजना, कुरुक्षेत्र, आजकल और बाल भारती—भी प्रदर्शित कर रहा है. इसके अलावा आगंतुक रोजगार समाचार और एम्प्लॉयमेंट न्यूज की वार्षिक सदस्यता भी मेले में ले सकते हैं.
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक गतिविधियों का भी केंद्र है. ऑथर्स कनेक्ट, युवा कॉर्नर, बाल लेखक कॉर्नर और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पाठकों को एक जीवंत अनुभव मिलेगा. प्रकाशन विभाग का स्टॉल डी-08, हॉल नंबर 5, भारत मंडपम में स्थित है.
गौरतलब है कि 1941 में स्थापित प्रकाशन विभाग भारत सरकार का एक प्रमुख और विश्वसनीय प्रकाशन संस्थान है. यह विभाग विकास, इतिहास, संस्कृति, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और रोजगार जैसे विषयों पर विभिन्न भाषाओं में पुस्तकें और पत्रिकाएं प्रकाशित करता है. योजना, कुरुक्षेत्र, आजकल, रोजगार समाचार, एम्प्लॉयमेंट न्यूज और इंडिया ईयर बुक इसकी प्रमुख पहचान हैं.

