
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने जा रही है. पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी मैच को खास बनाएगी. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इस घरेलू सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को परखने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके बाद टी20 मुकाबले होंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर भी उसी फॉर्म को बरकरार रखेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी और सीरीज को लेकर उत्साह भी चरम पर है.
कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला वनडे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. यह मैच सीरीज का ओपनर होगा और दोनों टीमों की नजर जीत के साथ शुरुआत करने पर रहेगी.
कहां होगा मुकाबला
पहला वनडे मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल के वर्षों में यह मैदान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तेजी से उभरता हुआ वेन्यू बन गया है और यहां बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.
कितने बजे शुरू होगा मैच
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा.
टीवी पर कहां देखें लाइव मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. दर्शक इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
OTT पर कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
मोबाइल और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
पिछले मुकाबलों में किसका रहा दबदबा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हालिया वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. पिछले पांच वनडे मैचों में भारत ने सभी मुकाबले जीते हैं, जिनमें कुछ जीतें बड़े अंतर से भी दर्ज की गई हैं. इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा रहेगा.
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), आदित्य अशोक, जोश क्लार्कसन, डेवन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिचेल हे, निक केली, डैरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, जेडेन लेनोक्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क.

