No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

Railway Jobs: रेलवे में बंपर भर्ती, 44 हजार तक सैलरी; जानें कौन कर सकता है आवेदन

Railway Recruitment 2026: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत कुल 312 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, चीफ लॉ असिस्टेंट, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत कई अहम पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान में सबसे अधिक 202 पद जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा चीफ लॉ असिस्टेंट के 22 पद, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 7 पद, सीनियर पब्लिक इंस्पेक्टर के 15 पद और स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के 24 पद शामिल हैं। तकनीकी और वैज्ञानिक श्रेणी में साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग) के 2 पद, लैब असिस्टेंट ग्रेड-3 (केमिस्ट एंड मेटलर्जिस्ट) के 39 पद और साइंटिफिक सुपरवाइजर का 1 पद रखा गया है।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन अनिवार्य है। चीफ लॉ असिस्टेंट और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर जैसे पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। वहीं साइंटिफिक असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट और अन्य तकनीकी पदों के लिए विज्ञान विषय में डिग्री या डिप्लोमा जरूरी है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग है, जो सामान्य रूप से 30 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार आकर्षक वेतन मिलेगा। अधिकांश पदों पर 35,400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा, जबकि चीफ लॉ असिस्टेंट जैसे उच्च पदों पर चयन होने पर सैलरी 44,900 रुपये प्रति माह तक होगी। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। रेलवे की ओर से राहत के तौर पर CBT-1 परीक्षा में शामिल होने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को पूरा 250 रुपये रिफंड किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं
  • “Create an Account” पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
  • लॉगिन कर आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें
  • भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.