
Hindustan Zinc Share Price:
गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में हिंदुस्तान जिंक के शेयरों पर जोरदार बिकवाली देखने को मिली. दिन के अंत में कंपनी का शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर हिंदुस्तान जिंक का शेयर 6.23 प्रतिशत या 39.20 रुपये टूटकर 590.45 रुपये पर बंद हुआ, जबकि कारोबार की शुरुआत 623 रुपये के स्तर से हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में कुल मिलाकर करीब 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
हालांकि, लंबी अवधि के नजरिये से देखें तो बीते एक महीने में हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 20.91 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 656.25 रुपये रहा है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 378.65 रुपये दर्ज किया गया है.
गिरावट की वजह क्या है?
हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आई इस गिरावट की प्रमुख वजह तीसरी तिमाही में सिल्वर उत्पादन में सालाना आधार पर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट मानी जा रही है. इससे पहले दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपना सिल्वर प्रोडक्शन गाइडेंस घटाकर 680 टन कर दिया था, जो पहले 700 से 710 टन के दायरे में था.
चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में भी हाल के दिनों में तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. 7 जनवरी को जहां चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं 8 जनवरी को भी कीमतों में कमजोरी बनी रही. खबर लिखे जाने तक MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली सिल्वर फ्यूचर करीब 2,41,741 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से लगभग 9,000 रुपये कम है.

