No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

UGC NET Answer Key 2026: जल्द जारी होगी दिसंबर परीक्षा की आंसर की, ऐसे करें चेक

UGC NET Answer Key 2025-26:
यूजीसी नेट दिसंबर 2025-26 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने वाली है. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने जवाबों का मिलान कर सकेंगे और अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा पाएंगे. यह परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच देशभर में आयोजित की गई थी, जिसमें 85 विषयों के लिए लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.

उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से जारी की जाएगी और उम्मीदवार इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे परीक्षार्थी अपने प्रदर्शन का आकलन आसानी से कर पाएंगे.

कब जारी हो सकती है आंसर की?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2025-26 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 14 जनवरी 2026 तक जारी की जा सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा एनटीए द्वारा जल्द की जाएगी. उत्तर कुंजी जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया जाएगा.

मार्किंग स्कीम क्या रहेगी?
यूजीसी नेट परीक्षा की मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, यानी गलत उत्तर देने पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे.

आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया
अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न या उसके उत्तर पर आपत्ति है, तो वह निर्धारित समय सीमा के भीतर एनटीए द्वारा जारी ऑब्जेक्शन लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. तय समय के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.

इस तरह डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर “UGC-NET December 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
लॉगिन करते ही स्क्रीन पर उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट दिखाई देगी.
इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.