No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

तुर्कमान गेट मामले में आरोपियों की पहली तस्वीर, कासिफ, कैफ, अरीब, अदनान और समीर गिरफ्तार

Turkman Gate Violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हिंसा मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों की पहचान हो चुकी है.

तुर्कमान गेट मामले में गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीर सामने आई है. कासिफ, कैफ, अरीब, अदनान और समीर को पुलिस ने पथवार के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है. दिल्ली में फैज-ए-इलाही मस्जिद के बाहर अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन के दौरान बवाल हो गया. उपद्रवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है. घायल कॉन्सटेबल के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है.

सपा सांसद से पूछताछ करेगी पुलिस
इस मामले में पुलिस रामपुर सीट से सपा के लोकसभा सांसद मोहिबुल्ला नदवी से पूछताछ करेगी. पुलिस के मुताबिक, नदवी वहां मौजूद थे. उन पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है.

तुर्कमान गेट मामले की बड़ी बातें
दिल्ली की फ़ैज़ ए इलाही दरगाह के बाहर अतिक्रमण पर चलाया गया बुलडोजर
अवैध बारात घर और डायग्नोस्टिक सेंटर पर हुई कार्रवाई
दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास बुलडोजर की कार्रवाई से इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दिल्ली बुलडोजर कार्रवाई पर आप विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने कहा-मुसलमानों पर हो रहा है अत्याचार
अतिक्रमण कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया राजनीतिक एजेंडा, कहा- सिर्फ नफरत फैलाना काम
दिल्ली बुलडोजर एक्शन पर बोली दिल्ली सरकार- हाईकोर्ट के आदेश का हुआ पालन, दोषियों को किया जाएगा दंडित
सीसीटीवी फुटेज और बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थर फेंकने वालों की पहचान की जा रही है
फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
तुर्कमान गेट हिंसा की FIR में क्या?
कोर्ट के आदेश पर अवैध कब्जा हटाया जाना था
लोगों को पहले से जानकारी दी गई थी
रात 12.40 बजे पुलिस बैरिकेडिंग कर रही थी
30-35 लोग नारेबाजी करते हुए बैरिकेडिंग तक पहुंचे
लाउडस्पीकर से भीड़ जमा न होने की अपील की गई
लोग नहीं माने, बैरिकेड तोड़ा और पत्थरबाजी करने लगे

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.