No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

बर्थडे पर दीपिका पादुकोण का बड़ा ऐलान, ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ से मिलेगी नई उड़ान

Deepika Padukone 40th Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री और प्रोड्यूसर दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस और इंडस्ट्री के नए टैलेंट को एक बड़ा तोहफा दिया है। दीपिका ने युवा और उभरते क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ लॉन्च किया है। एक्ट्रेस लंबे समय से मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए काम कर रही हैं और अब वह फिल्म, टीवी और विज्ञापन की दुनिया में नए कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को मंच देने की दिशा में भी सक्रिय कदम उठा रही हैं।

सच्ची कहानियों और नए टैलेंट को बढ़ावा देने की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत की है। यह उनके ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म का अगला चरण है, जिसका उद्देश्य ऐसे क्रिएटिव आर्टिस्ट्स को अवसर देना है, जो भारतीय फिल्म, टीवी और विज्ञापन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए नए टैलेंट को न सिर्फ देखा और सुना जाएगा, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने का वास्तविक मौका भी मिलेगा।

यह प्रोग्राम सीखने के इच्छुक युवाओं के साथ-साथ उन लोगों के लिए भी एक मजबूत मंच बनेगा, जिनके पास अपने प्रोजेक्ट्स को संभालने का अनुभव और कौशल है। पहले चरण में लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट, कॉस्ट्यूम डिजाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे विभिन्न विभाग शामिल किए गए हैं।

‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ को लेकर दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पिछले एक साल से वह देश और विदेश के बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें सही मंच देने को लेकर गहराई से सोच रही थीं। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के लॉन्च को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से सभी को मिलवाने का इंतजार कर रही हैं।

दीपिका पादुकोण का ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ अब onsetprogram.in पर उपलब्ध है, जहां देश और विदेश से क्रिएटिव आर्टिस्ट अपना काम सबमिट कर सकते हैं और इंडस्ट्री के अनुभवी प्रोफेशनल्स के साथ काम करने का अवसर पा सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.