No menu items!
Tuesday, January 13, 2026
spot_img

Latest Posts

Bank of India Recruitment 2025-26: 514 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 514 पद भरे जाएंगे। खास बात यह है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख कल यानी 5 जनवरी 2026 है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें बिना देर किए तुरंत अप्लाई कर देना चाहिए।

यह भर्ती अभियान जनरल बैंकिंग ऑफिसर (GBO) स्ट्रीम 2025-26 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न मैनेजमेंट स्केल पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bank of India Recruitment 2025-26: पदों का विवरण
घोषित 514 क्रेडिट ऑफिसर पदों को तीन प्रबंधन स्तरों में विभाजित किया गया है। इनमें सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-IV (SMGS-IV) के 36 पद, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III (MMGS-III) के 60 पद और मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II (MMGS-II) के 418 पद शामिल हैं। भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग उम्मीदवारों (PwBD) को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही CA, CFA, ICWA/CMA, बैंकिंग या फाइनेंस में MBA/PGDBM जैसी प्रोफेशनल योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। योग्यता और अनुभव के आधार पर पद और वेतन तय किया जाएगा।
आयु सीमा की बात करें तो MMGS-II के लिए 25–35 वर्ष, MMGS-III के लिए 28–38 वर्ष और SMGS-IV के लिए 30–40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों और पूर्व सैनिकों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाएं। होमपेज पर Career सेक्शन में जाकर GBO Stream 2025-26 Credit Officer Recruitment से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Apply Online विकल्प चुनकर नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स सुरक्षित रखें। आवेदन फॉर्म भरने के बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें। भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट जरूर सुरक्षित रखें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.