
अमेठी समाचार: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के युवक ने उसको ट्यूबवेल के कमरे में ले जाकर रेप किया। यही नहीं, आरोपी ने धमकी दी कि अगर किसी को इसकी जानकारी दी तो उसे जान से मार देगा। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की और फिर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दी गई जानकारी के आधार पर मामला दर्ज किया और इसमें कार्रवाई की जा रही है। प्राथमिक मेडिकल जांच के बाद उधर पीड़िता और उसके परिवार को सहायता भी प्रदान की जा रही है।

