No menu items!
Sunday, December 28, 2025
spot_img

Latest Posts

कियारा अडवाणी के बाद ‘टॉक्सिक’ से हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक आउट, यश की फिल्म की रिलीज डेट जानें

Huma Qureshi Toxic Look: ‘केजीएफ’ स्टार यश की मच-अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक रिवील किया था और अब हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। अपने इस पहले ही लुक में हुमा दमदार और बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

फिल्म ‘टॉक्सिक’ को गीतु मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। मेकर्स ने हुमा कुरैशी का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। तस्वीर में हुमा एक ब्लैक कार के पास मॉडर्न गाउन पहनकर पोज देती दिख रही हैं। लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘टॉक्सिक – फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में एलिजाबेथ के किरदार में हुमा कुरैशी।’ उनके इस लुक को फैंस से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

इससे पहले फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक भी सामने आ चुका है, जिसे खुद यश ने रिवील किया था। पोस्टर में कियारा रैंप वॉक करती नजर आई थीं, जहां उन्होंने ऑफ-शोल्डर हाई-स्लिट गाउन पहना हुआ था। उनके चेहरे पर आंसू थे, जबकि पीछे जश्न का माहौल दिखाया गया था। पोस्ट शेयर करते हुए यश ने लिखा था, ‘टॉक्सिक – फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में नादिया के रूप में कियारा आडवाणी।’

फिल्म ‘टॉक्सिक’ अब 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इसे इसी साल रिलीज किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन में देरी के चलते इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि अब तक कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के लुक ही सामने आए हैं। फिल्म को बड़े स्तर पर तैयार किया जा रहा है, जिस वजह से दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.