
यामी गौतम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बेहतरीन बैलेंस बनाकर चलती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने उस दौर को याद किया जब वह प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग कर रही थीं। यामी ने फिल्ममेकर आदित्य धर से 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश में शादी की थी और साल 2024 में वह मां बनीं। उन्होंने बेटे वेदविद को जन्म दिया। मां बनने के बाद भी यामी अपने बच्चे की परवरिश के साथ-साथ अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं।
मदरहुड और काम को लेकर यामी गौतम का रिएक्शन
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ से बातचीत में यामी गौतम ने मदरहुड और करियर के बीच संतुलन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “गिल्ट सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि एक इमोशन है और इस भावना को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होता है।” यामी ने बताया कि उस समय उनकी मां ने उन्हें भावनात्मक सहारा दिया और कहा था कि काम करने को लेकर खुद को दोषी महसूस करने की जरूरत नहीं है।
यामी ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें समझाया कि मां बनने का मतलब अपने सपनों को छोड़ देना नहीं होता। अगर काम करना आपको खुशी देता है तो उसे जारी रखना बिल्कुल गलत नहीं है। उनकी मां ने यह भी कहा था कि बच्चा भगवान का आशीर्वाद है और जिंदगी इसी तरह संतुलन बनाकर आगे बढ़ती है।
प्रेग्नेंसी में की थी शूटिंग
प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने को लेकर यामी ने खुलासा किया कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की शूटिंग के समय वह गर्भवती थीं। उन्होंने कहा कि उस दौरान वह काफी नर्वस थीं, लेकिन मां का साथ उन्हें भावनात्मक सुरक्षा देता रहा। यामी के मुताबिक, भले ही आसपास कई लोग मदद के लिए हों, लेकिन मां का पास होना एक अलग ही भरोसा और सुकून देता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम को आखिरी बार फिल्म ‘हक’ में देखा गया था।

