No menu items!
Monday, December 29, 2025
spot_img

Latest Posts

नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू हुईं कमर्शियल उड़ानें, पहली फ्लाइट को मिला वॉटर कैनन सैल्यूट

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुरुवार को कमर्शियल उड़ानों का आधिकारिक रूप से शुभारंभ हो गया। इसे भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में हवाई यात्रा की क्षमता को मजबूती मिलेगी। हवाई अड्डे के परिचालन की शुरुआत इंडिगो की बेंगलुरु से आने वाली पहली फ्लाइट के साथ हुई, जो सुबह आठ बजे रनवे पर उतरी। इस ऐतिहासिक मौके पर विमान को पारंपरिक वॉटर कैनन सैल्यूट देकर स्वागत किया गया।

हवाई अड्डा संचालक के अनुसार, यह एविएशन सेक्टर की पुरानी परंपरा है, जो किसी भी नए एयरपोर्ट पर पहले कमर्शियल आगमन और प्रस्थान का प्रतीक होती है। पहले आगमन के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6ई882 सुबह 8:40 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हुई, जिसके साथ ही नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहला कमर्शियल आगमन और प्रस्थान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

पहले दिन इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर घरेलू उड़ानों का संचालन करेंगी, जो नवी मुंबई एयरपोर्ट को देश के नौ प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी। उद्घाटन दिवस पर कुल 15 उड़ानों के प्रस्थान की योजना है। शुरुआती चरण में हवाई अड्डा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक, यानी 12 घंटे संचालित होगा, जबकि प्रतिदिन 13 गंतव्यों के लिए 24 उड़ानों के प्रस्थान की व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। पांच चरणों में विकसित होने वाली इस परियोजना का पहला चरण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। सभी चरण पूरे होने के बाद यह हवाई अड्डा सालाना करीब 9 करोड़ यात्रियों को सेवा देगा और इसमें एक समर्पित कार्गो टर्मिनल भी होगा।

पूरी परियोजना को विशेष प्रयोजन इकाई नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसमें अदाणी समूह की 74 प्रतिशत और सिडको की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अधिकारियों के मुताबिक, अगले साल फरवरी से हवाई अड्डे के परिचालन को 24 घंटे करने की योजना है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.