
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर मीडिया पब्लिकेशन हाउस पर नाराज़गी जताई है। इस वीडियो में शिल्पा मीडिया की रिपोर्टिंग पर भड़कती नजर आईं और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। भाबीजी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने कुछ समय पहले शुभांगी अत्रे के काम को लेकर अपनी राय रखी थी, लेकिन अब उनका कहना है कि मीडिया ने उनकी बातों को गलत तरीके से दिखाया, जिससे विवाद खड़ा हुआ।
वीडियो में शिल्पा शिंदे ने कहा, “ये वीडियो उन जर्नलिस्ट्स के लिए है जिनकी रोज़ी-रोटी जर्नलिज्म है। उसी रोज़ी-रोटी से आप अपने बच्चों का पेट पालते हैं। क्या आप इस तरह किसी की बातों को गंदे तरीके से पेश कर अपने परिवार का पालन करते हैं? आपको शर्म आनी चाहिए। आप लोग भीख मांगोगे। आप मुझे इतना बुरा बोलने पर मजबूर कर रहे हो। एक स्टेटमेंट को गलत तरीके से पूछा जाता है, फिर एडिट करके गलत तरीके से दिखाया जाता है।”
शिल्पा ने आगे कहा कि उन्होंने अपने बयान में कहीं भी निगेटिव बात नहीं कही। “मैंने साफ कहा था कि शुभांगी अत्रे बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। कॉमेडी करना आसान नहीं होता। 9 साल तक एक शो को चलाना बहुत बड़ी बात है। बाकी कलाकार बदलते रहे लेकिन शुभांगी ने लगातार 9 साल काम किया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं। आपने ये बातें नहीं दिखाई।”
एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि तुलना वाली बात को भी गलत संदर्भ में दिखाया गया। शिल्पा ने कहा, “मैंने कहा था कि मेरी तुलना खुद से है, किसी और से नहीं। आपने सच नहीं दिखाया और मेरे नाम से दूसरों को भड़काया। मैं चाहती हूं कि आप मुझसे और उन आर्टिस्ट्स से माफी मांगें, जिन्हें आपने गलत तरीके से उकसाया।”

