
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि हाल के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में आई स्थिरता लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा कर सकती है।
Long Term Stock Investment 2026: भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ दिनों से अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है, हालांकि शुक्रवार को बाजार ने रिकवरी दिखाई। जानकारों के अनुसार मौजूदा गिरावट के चलते कई मजबूत कंपनियों के शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं, जो लंबे समय के निवेश के लिहाज से फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
ET Now Swadesh में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा करेक्शन के कारण क्वालिटी स्टॉक्स सस्ते दामों पर मिल रहे हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड गौरांग शाह ने ऐसे ही कुछ स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें 2026 तक अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इंटरग्लोब एविएशन
इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर से करीब 10 प्रतिशत की रिकवरी के साथ लगभग 5,113 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं। डीजीसीए और सीसीआई जैसी रेगुलेटरी संस्थाओं की जांच के चलते पहले स्टॉक पर दबाव देखने को मिला था, जिससे कीमतों में गिरावट आई। उस दौरान शेयर में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हुई, लेकिन गौरांग शाह का मानना है कि आने वाले समय में इसमें मजबूती लौट सकती है।
लार्जकैप आईटी स्टॉक्स पर भरोसा
गौरांग शाह के मुताबिक, आईटी सेक्टर में हालिया गिरावट के बावजूद उनका रुख सकारात्मक बना हुआ है। उनका मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों में आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने टीसीएस, इंफोसिस और Coforge Ltd जैसे आईटी स्टॉक्स को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए मजबूत बाय रेटिंग दी है।

