
कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। यह कपल दूसरी बार बेटे का माता-पिता बना है। हालांकि बेटे के जन्म के बाद दोनों ने तुरंत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी, लेकिन अब सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने खास अंदाज में इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है।
जानकारी के मुताबिक, भारती सिंह ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि वह टीवी शो लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं, तभी अचानक उनका वॉटर बैग फट गया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान उनके पति हर्ष लिंबाचिया हर पल उनके साथ मौजूद रहे।
20 दिसंबर को भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर दोबारा माता-पिता बनने की अनाउंसमेंट की। वीडियो में दोनों बेबी के कपड़े टांगते नजर आए, वहीं सोनोग्राफी की झलक भी दिखाई गई। इसके बाद हर्ष ने रोमांटिक अंदाज में भारती को गले लगाया, जिससे साफ जाहिर होता है कि दोनों अपने नन्हे मेहमान के स्वागत को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं।
यह वीडियो भारती के मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान शूट किया गया है, जिसमें वह व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। हर्ष भी व्हाइट आउटफिट में भारती के साथ ट्विनिंग करते दिखे। वीडियो शेयर होते ही फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का तांता लग गया।
हालांकि भारती पहले कई बार बेटी की चाह जाहिर कर चुकी हैं और इस बार भी उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन इसके बावजूद कपल बेटे के जन्म से बेहद खुश है और इस नए सफर को पूरे प्यार के साथ एंजॉय कर रहा है।

