No menu items!
Thursday, December 18, 2025
spot_img

Latest Posts

IPL Mini Auction 2026: फिनिशर की तलाश में LSG, कैफ ने नीलामी से पहले इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी टीम की कमियों को दूर करने की रणनीति पर काम कर रही है। स्पिन विभाग में इस समय दिग्वेश राठी ही टीम के मुख्य लेग स्पिनर हैं। रवि बिश्नोई को रिलीज किए जाने के बाद इस सेक्शन में साफ तौर पर खालीपन नजर आ रहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि बिश्नोई की नीलामी कीमत काफी ऊंची जा सकती है, जिस पर लखनऊ की फ्रेंचाइजी शायद बोली लगाने से बचे।

मोहम्मद कैफ के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें रवि बिश्नोई पर बड़ी बोली लगा सकती हैं। ऐसे में लखनऊ को नए और किफायती लेग स्पिनर या बाएं हाथ के स्पिन विकल्पों पर ध्यान देना होगा। कैफ ने कहा कि दिग्वेश राठी कप्तान ऋषभ पंत के भरोसेमंद गेंदबाज बन चुके हैं, क्योंकि वह पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं।

बल्लेबाजी विभाग की बात करें तो लखनऊ इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है। कैफ का कहना है कि डेविड मिलर के रिलीज होने के बाद निचले क्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो पांचवें या छठे नंबर पर उतरकर तेजी से रन बना सके। लिविंगस्टोन न सिर्फ बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।

तेज गेंदबाजी में लखनऊ पहले से मजबूत नजर आ रही है। मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर के टीम में आने से गेंदबाजी आक्रमण को और धार मिली है। इससे आवेश खान और मयंक यादव जैसे चोट से जूझ रहे गेंदबाजों के लिए भी बैकअप मौजूद रहेगा। हालांकि कैफ का मानना है कि टीम को एक विदेशी तेज गेंदबाज भी खरीदना चाहिए। उनके अनुसार एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी इस भूमिका के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, खासकर लखनऊ की लाल मिट्टी वाली पिच और बड़े मैदान को देखते हुए।

गौरतलब है कि आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.95 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम को कुल छह खिलाड़ियों की जरूरत है, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। नीलामी का सीधा प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.