
Latur News: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने करीब एक करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिए अपनी ही मौत का नाटक रच डाला। आरोपी गणेश चव्हाण ने इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने के लिए सड़क से लिफ्ट दिए एक व्यक्ति को अपनी कार में जिंदा जला दिया। हालांकि, गर्लफ्रेंड को किए गए एक मैसेज ने उसकी पूरी योजना पर पानी फेर दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि गणेश ने अपने घर का लोन चुकाने के लिए बड़ा जीवन बीमा कराया था, जिसकी रकम उसकी मौत के बाद ही मिलनी थी। इसी लालच में उसने एक निर्दोष व्यक्ति गोविंद यादव को निशाना बनाया। गोविंद नशे की हालत में था, जिसका फायदा उठाकर गणेश ने उसे कार में बैठाया, खाना खिलाया और नींद आने के बाद ड्राइवर सीट पर बैठाकर कार में आग लगा दी।
कुछ समय बाद पुलिस को एक जली हुई कार और उसमें एक बुरी तरह झुलसा शव मिला। कार में मिले दस्तावेजों और कलाई के ब्रेसलेट के आधार पर शव की पहचान गणेश चव्हाण के रूप में की गई। परिवार ने भी उसके लापता होने की पुष्टि की, जिससे शुरुआती जांच में सभी को यही लगा कि गणेश की जलकर मौत हो गई है।
लेकिन जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदेहास्पद बातें नजर आईं। इसी बीच गणेश की गर्लफ्रेंड से पूछताछ हुई, जिसने खुलासा किया कि घटना के बाद भी गणेश उससे संपर्क में था और उसने दूसरे मोबाइल नंबर से मैसेज किए थे। इसी सुराग के आधार पर पुलिस गणेश तक पहुंची।
सख्त पूछताछ में गणेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि जानबूझकर अपने सामान कार में छोड़े थे ताकि सबको उसकी मौत का यकीन हो जाए। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस यह जांच कर रही है कि इस साजिश में कोई और शामिल था या नहीं।

