
Stock Market Updates:
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार, 15 दिसंबर को कारोबारी सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में खुलते नजर आए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375.91 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,891.75 अंक पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 50 116.90 अंक या 0.45 फीसदी फिसलकर 25,930.05 के स्तर पर खुला।
सुबह करीब 9:20 बजे तक सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 84,974 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 करीब 99 अंक टूटकर 25,947 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।
बीएसई के टॉप गेनर्स
एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई के टॉप लूजर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
शुक्रवार को कैसा रहा था बाजार?
इससे पहले शुक्रवार, 12 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 449.53 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,267.66 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 148.40 अंक या 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 26,046.95 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
शुक्रवार को बीएसई बास्केट में टाटा स्टील, इटरनल, मारुति, भारती एयरटेल और अडानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स रहे थे, जबकि सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और पावरग्रिड टॉप लूजर्स की सूची में शामिल थे। उस दिन निफ्टी आईटी, ऑटो, बैंक, स्मॉलकैप 100 और निफ्टी 100 इंडेक्स में तेजी रही थी, जबकि निफ्टी एफएमसीजी में कमजोरी देखने को मिली थी।

