No menu items!
Tuesday, December 16, 2025
spot_img

Latest Posts

Lionel Messi Security: 1 करोड़ में हैंडशेक, किले जैसी सुरक्षा में दिल्ली पहुंचेंगे मेसी

Lionel Messi Security in Delhi:
फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में शामिल अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर राजधानी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मेसी सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जिसके बाद उनका पूरा शेड्यूल कड़ी सुरक्षा, हाई-प्रोफाइल मीटिंग्स और खास कार्यक्रमों से भरा रहेगा। दिल्ली में उनके लिए एक एक्सक्लूसिव क्लोज्ड-डोर ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें शामिल होने के लिए कुछ कॉर्पोरेट समूहों ने करीब 1 करोड़ रुपये तक खर्च किए हैं। यानी मेसी से मिलने और हाथ मिलाने की कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है।

लीला पैलेस में किले जैसी व्यवस्था
मेसी और उनका दल चाणक्यपुरी स्थित द लीला पैलेस होटल में ठहरेगा, जहां पूरा एक फ्लोर सिर्फ उनके लिए रिजर्व किया गया है। जानकारी के मुताबिक वे होटल के प्रेसिडेंशियल सूट में रहेंगे, जिनका किराया 3.5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति रात तक है। होटल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मेसी की मौजूदगी से जुड़ी कोई भी जानकारी बाहर साझा न की जाए।

एयरपोर्ट से होटल तक हाई सिक्योरिटी
एयरपोर्ट से होटल तक का सफर करीब 30 मिनट का होगा, लेकिन इस पूरे रूट और होटल के आसपास अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिछले भारत दौरे के दौरान उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए इस बार पूरे इलाके को लगभग हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील कर दिया गया है।

देश के शीर्ष लोगों से मुलाकात
अपने छोटे से दौरे के दौरान मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश, कुछ सांसदों और चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इस सूची में क्रिकेटर्स के साथ-साथ ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेता खिलाड़ी भी शामिल हैं।

खेल और ग्लैमर का खास मेल
मेसी अरुण जेटली स्टेडियम का दौरा करेंगे, जहां वह फुटबॉल क्लिनिक में हिस्सा लेंगे और खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। इसके बाद वे पुराना किला जाएंगे, जहां एडिडास की ओर से आयोजित एक विशेष इवेंट में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सर निखत ज़रीन और हाई जंपर निशाद कुमार जैसे भारतीय खेल सितारों से उनकी मुलाकात होगी।

शाम को दिल्ली से विदाई
मेसी शाम करीब 6:15 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात करीब 8 बजे भारत से प्रस्थान करेंगे। उनका यह छोटा लेकिन हाई-प्रोफाइल दिल्ली दौरा खेल, सत्ता और ग्लैमर का अनोखा संगम माना जा रहा है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.