
UP News: उत्तर प्रदेश से लेकर हरियाणा तक घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कम विजिबिलिटी के चलते अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसे सामने आए हैं। ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोहरे की वजह से कई वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें कई लोग घायल हो गए। हादसों की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
ठंड और कोहरे ने जहां जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, वहीं यह अब सड़क हादसों की बड़ी वजह बनता जा रहा है। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नेशनल हाईवे-352डी पर गांव गुरावड़ा के पास घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कम विजिबिलिटी की वजह से 3 से 4 बसें आपस में टकरा गईं। शुरुआती जांच में हादसे का कारण कोहरा माना जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वहीं दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी कोहरे का कहर देखने को मिला। दादरी जीटी रोड पर घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
लगातार बढ़ रहे कोहरे के कारण सड़क हादसों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है।

