No menu items!
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Latest Posts

BGT Records: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सेंचुरी, देखें टॉप-5 की लिस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। टेस्ट क्रिकेट की इस प्रतिष्ठित सीरीज में रन बनाना आसान नहीं रहा, लेकिन स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने यहां अपने शतकों से इतिहास रच दिया है। वर्षों से यह सीरीज बल्लेबाजों की तकनीक, धैर्य और मानसिक मजबूती की असली परीक्षा रही है। शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस सूची में सबसे ऊपर हैं।

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने 2013 से 2025 के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 23 मैच खेले और 10 शतक जड़े। उन्होंने 44 पारियों में 2201 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 192 रहा। 57.92 की शानदार औसत के साथ स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तकनीक और निरंतरता का लोहा मनवाया है।

विराट कोहली
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली ने BGT में 9 शतक लगाए हैं। 2011 से 2025 के बीच 29 मैचों में उन्होंने 2100 से ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जिताऊ पारियां भारतीय क्रिकेट इतिहास का अहम हिस्सा रही हैं।

सचिन तेंदुलकर
‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 9 शतक जमाए। 1996 से 2013 के बीच खेले गए 34 मैचों में उन्होंने 3262 रन बनाए। नाबाद 241 रन की ऐतिहासिक पारी आज भी फैंस के जेहन में ताजा है। इस सीरीज में 56.24 का औसत उनकी महानता को बखूबी दर्शाता है।

रिकी पोंटिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने BGT में 8 शतक लगाए। 29 मैचों में 2555 रन बनाने वाले पोंटिंग का सर्वोच्च स्कोर 257 रहा। भारत के खिलाफ उनके कई शतक मैच का पासा पलटने वाले साबित हुए और ऑस्ट्रेलिया को अहम जीत दिलाने में मददगार बने।

माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 7 शतक जमाए। 2012 के सिडनी टेस्ट में खेली गई उनकी नाबाद 329 रन की पारी आज भी BGT इतिहास की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है। कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूप में क्लार्क ने इस सीरीज में खास पहचान बनाई।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.