
Bank Holiday Next Week: 15 से 21 दिसंबर के बीच बैंकों में कुल चार दिन अवकाश रहेगा। अगर आप आने वाले हफ्ते में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, बैंकों में हर रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नियमित अवकाश रहता है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और विशेष अवसरों के कारण भी बैंक बंद रहते हैं।
15 दिसंबर (सोमवार):
अरुणाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिका के आम चुनाव के चलते ईटानगर क्षेत्र में सभी बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे।
18 दिसंबर (गुरुवार):
यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी के अवसर पर मेघालय के शिलॉन्ग क्षेत्र में बैंकों में अवकाश रहेगा। इस दिन मेघालय के अलावा अन्य राज्यों में बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।
19 दिसंबर (शुक्रवार):
गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी क्षेत्र में बैंक बंद रहेंगे। गोवा के अलावा देश के अन्य हिस्सों में शुक्रवार को बैंक खुले रहेंगे।
20 दिसंबर (शनिवार):
सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग पर्व के चलते गंगटोक क्षेत्र में बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, यह महीने का तीसरा शनिवार होने के कारण बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। वहीं, रविवार 21 दिसंबर को देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे।

