
Bigg Boss 19: शो के फिनाले में अब सिर्फ एक दिन बाकी है और 7 दिसंबर को सीजन का विनर ऐलान किया जाएगा। फिनाले वीक में पहुंचकर भी मालती चाहर को एविक्ट होना पड़ा। घर से बाहर आने के बाद मालती लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और कई मुद्दों पर खुलकर बात कर रही हैं। शो में अमाल मलिक के साथ उनकी बातचीत और बॉन्डिंग को देखकर कई लोगों ने अंदाजा लगाया कि दोनों पहले रिश्ते में रह चुके हैं।
शो की शुरुआत में ही मालती ने बताया था कि वह अमाल मलिक को पहले से जानती हैं, लेकिन दर्शकों के मन में सवाल बना हुआ था कि क्या दोनों ने कभी डेट किया है।
मालती ने उठाया पर्दा
पिंकविला से बातचीत में मालती ने साफ कहा कि वह अमाल को डेट नहीं कर रही थीं। उन्होंने बताया कि शो शुरू होने से महज़ तीन महीने पहले ही उनकी मुलाकात हुई थी, ऐसे में रिश्ता बनने का सवाल ही नहीं उठता। मालती ने कहा— “जान पहचान का फेज़ ही था। मैं और अमाल दोनों लगातार ट्रैवल कर रहे थे, ऐसे में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनना मुमकिन ही नहीं था।”
शो से बाहर आने के बाद मालती ने अन्य मुद्दों पर भी खुलकर राय दी है, जिनमें कुनिका के लेस्बियन वाले बयान पर उनकी प्रतिक्रिया भी शामिल है

