
‘लालो कृष्ण सदा सहायते’ ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। रिलीज़ के 8वें हफ्ते में भी यह गुजराती फिल्म लगातार जोरदार कमाई कर रही है और ‘स्त्री 2’, ‘पुष्पा 2’ और ‘छावा’ जैसे बड़े नामों को पीछे छोड़ चुकी है। अंकित सखिया निर्देशित इस फिल्म ने 8वें वीक में 8.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए भारतीय सिनेमा के 8वें हफ्ते का नया रिकॉर्ड बना दिया है।
शुरुआत में फ्लॉप मानी जा रही यह फिल्म चौथे हफ्ते के बाद अचानक उछली और अब हर हफ्ते नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 8वें हफ्ते की कमाई में इसने ‘स्त्री 2’ के 4.5 करोड़, विक्की कौशल की ‘छावा’ के 4.10 करोड़ और यहां तक कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ के 2.85 करोड़ के कलेक्शन को भी मात दे दी है।
डे-वाइज कलेक्शन की बात करें तो रविवार ने सबसे बड़ा उछाल दिया, जब वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते कमाई 2.50 करोड़ तक पहुंची। सोमवार को 85 लाख, मंगलवार को 1.15 करोड़ और बुधवार को 75 लाख की स्थिर कमाई दर्ज हुई। गुरुवार के शुरुआती अनुमान करीब 60 लाख रहे, जिससे कुल 8वें हफ्ते का कलेक्शन 8.50 करोड़ पर पहुंच गया।
अब यह फिल्म सिर्फ गुजराती सिनेमा की हिट नहीं रही, बल्कि नेशनल बॉक्स ऑफिस फेनॉमेना बन चुकी है। कुल कलेक्शन 87.60 करोड़ को पार कर चुका है और यह 2025 की 31वीं सबसे बड़ी हिट बन गई है। जल्द ही यह सनी देओल की ‘जाट’ को पीछे छोड़कर टॉप 30 में एंट्री कर सकती है। सबसे बड़ा आश्चर्य यह है कि 8वें हफ्ते में इसने ‘पुष्पा 2’ जैसे मेगा ब्लॉकबस्टर को पछाड़ दिया, जो यह साबित करता है कि ‘लालो’ ने दर्शकों के साथ बेहद मजबूत कनेक्शन बनाया है।

