
पीएम मोदी पुतिन को रिसीव करने जिस फॉर्च्युनर (MH01EN5795) से पालम एयरपोर्ट पहुंचे, वह न तो प्रधानमंत्री की आधिकारिक गाड़ी थी और न ही रूसी राष्ट्रपति की. यह कार टोयोटा फॉर्च्युनर है, जिसकी रजिस्ट्रेशन डिटेल महाराष्ट्र आरटीओ में 24 अप्रैल 2024 की दर्ज है और यह डीज़ल वेरिएंट है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इसके मालिक के नाम की एंट्री “AL CR * PE M**I*” जैसे पैटर्न में दिखाई देती है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी मुंबई के Additional Commissioner of Police के नाम रजिस्टर्ड हो सकती है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

