
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो इतना मजेदार है कि जिसे भी दिखाया जा रहा है, वह या तो हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है या माथा पकड़ ले रहा है. X पर @Fun_Viral_Vids द्वारा शेयर किए गए इस क्लिप में एक शख्स गलती से वाइपर के डंडे को बंदूक समझ बैठता है. वीडियो में दिखता है कि शोरूम में सफाई कर्मचारी अपना जूते का फीता बांधने के लिए वाइपर उसी आदमी के पास टिकाकर नीचे झुकता है. वाइपर की सीधी स्टिक देखकर वह शख्स घबरा जाता है और दोनों हाथ ऊपर उठा लेता है, मानो कोई उसे लूटने वाला हो. जैसे ही कर्मचारी वाइपर उठाकर सफाई करने लगता है, आदमी को अपनी गलतफहमी का एहसास होता है और वह राहत की सांस लेते हुए छाती पर हाथ रख लेता है, जैसे हार्ट अटैक से बच गया हो. वीडियो पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं—किसी ने लिखा, “भाई को लगा आज गया काम से”, तो किसी ने कहा, “इसे कहते हैं ज्यादा फिल्में देखना.”

