
विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे वनडे से पहले विराट कोहली का क्रेज चरम पर पहुंच गया है। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के अनुसार जिन टिकटों पर पहले कोई ध्यान नहीं दे रहा था, अब उन्हीं के लिए फैंस घंटों लाइन में खड़े हैं। भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का तय मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाना है और जैसे-जैसे मैच नजदीक आ रहा है, शहर में ‘कोहली-मेनिया’ पूरी तरह हावी हो चुका है।
28 नवंबर को जब ACA ने टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की, तो शुरुआत में रिस्पॉन्स बेहद धीमा था। अधिकारी सोच रहे थे कि शायद इस बार भीड़ कम होगी और फिजिकल काउंटर खोलने की तैयारी भी हो गई थी। लेकिन रांची और रायपुर में विराट कोहली के लगातार दो शतक ने पूरा माहौल बदल दिया। ACA के संचालन सदस्य वाई वेंकटेश के मुताबिक, दो शतकों के बाद टिकटों का दूसरा और तीसरा फेज मिनटों में SOLD OUT हो गया। जिन टिकटों के खरीदार नहीं मिल रहे थे, वे अचानक सबसे ज्यादा मांग में आ गए।
क्रेज सिर्फ टिकट काउंटर तक सीमित नहीं रहा—एयरपोर्ट पर भी विराट की दीवानगी साफ दिखी। टीम इंडिया की फ्लाइट देर से पहुंचने के बावजूद हजारों फैंस लंबे समय तक इंतजार करते रहे। खिलाड़ियों के बाहर आते ही एयरपोर्ट तालियों और नारों से गूंज उठा। रायपुर एयरपोर्ट पर तो यात्री देरी को लेकर नाराज थे, लेकिन टीम इंडिया के पहुंचते ही पूरा माहौल पलभर में उत्साह में बदल गया। विराट को एस्केलेटर से उतरते देख लोग मोबाइल कैमरों में उन्हें कैद करने दौड़ पड़े।
अब सारी निगाहें 6 दिसंबर को होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे पर टिकी हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि विराट कोहली एक और शतक लगाकर भारत को सीरीज जीत दिलाएंगे।

