
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला कल विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अभी तक सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं—भारत ने पहला मैच 17 रन से जीता था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में 359 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में तीसरे मैच का नतीजा सीरीज विजेता तय करेगा। लेकिन अगर मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है, तो सीरीज किसके नाम जाएगी? इसके लिए मौसम का हाल जानना जरूरी है।
तीसरे वनडे का मौसम पूर्वानुमान
एक्यूवेदर के अनुसार, भारत–दक्षिण अफ्रीका तीसरे ODI के दौरान आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के वक्त तापमान लगभग 27°C रहेगा, जो रात में घटकर 19°C तक जा सकता है। उमस लगभग 74% रहने की उम्मीद है।
अगर तीसरा वनडे बारिश से रद्द हुआ तो नियम क्या कहते हैं?
यदि विशाखापत्तनम में तीसरा ODI बारिश या किसी अन्य वजह से रद्द होता है, तो सीरीज ड्रॉ मानी जाएगी। दोनों टीमों के नाम 1-1 जीत होने के कारण, किसी को विजेता घोषित नहीं किया जाएगा। द्विपक्षीय सीरीज में सुपर ओवर या रिज़र्व डे का प्रावधान नहीं होता है।
अब तक की सीरीज का हाल
पहला वनडे रांची में खेला गया, जहां भारत ने 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 332 रन ही बना पाई। उस मैच में विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया।
दूसरा मुकाबला रायपुर में हुआ, जहां भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की बदौलत 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन एडन मार्करम के शतक और डेवाल्ड ब्रेविस की 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 359 रन का विशाल लक्ष्य भी हासिल कर लिया।

