
अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ में निभाए गए दमदार किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं। करीब 28 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अक्षय ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है, बल्कि भारी-भरकम दौलत भी अर्जित की है। फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बड़े पर्दे पर भले वह कम दिखाई देते हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता और मांग में कोई कमी नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने हाल ही में रिलीज हुई ‘छावा’ और ‘धुरंधर’ दोनों फिल्मों के लिए 2.5 करोड़ रुपये फीस ली थी।
अक्षय खन्ना ने अपने पिता विनोद खन्ना की फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ (1997) से बॉलीवुड में कदम रखा था। आज वह उन सितारों में शामिल हैं जिनके पास आलीशान प्रॉपर्टी और लग्जरी लाइफस्टाइल की कोई कमी नहीं है। उनके नाम पर मुंबई के जुहू में 25 से 35 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक शानदार बंगला है, जबकि मालाबार हिल में उनका एक और घर और अलीबाग में एक लैविश फार्महाउस भी मौजूद है। इसके अलावा पुणे और दिल्ली में भी उनकी कई संपत्तियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं, और उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 167 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना जल्द ही ‘दृश्यम 3’ में आईजी तरुण अहलावत के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा वह फिल्म ‘महाकाली’ के साथ अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं और उनकी सीरीज ‘लीगेसी’ भी पाइपलाइन में है। वहीं, आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, और उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देते हैं।

