No menu items!
Wednesday, December 10, 2025
spot_img

Latest Posts

“CBSE में नॉन-टीचिंग भर्ती शुरू: बिना इंटरव्यू मिल सकता है नौकरी का मौका”

सीबीएसई ने नॉन-टीचिंग पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है। बोर्ड ने ग्रुप A, B और C के कुल 124 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात यह है कि कुछ पदों पर 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं के लिए भी शानदार अवसर उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर तय की गई है।

कौन-कौन से पद शामिल हैं?
भर्ती में असिस्टेंट सेक्रेटरी के 8 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर/असिस्टेंट डायरेक्टर के 27 पद, अकाउंट्स ऑफिसर के 2 पद, सुपरिटेंडेंट के 27 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 9 पद, जूनियर अकाउंटेंट के 16 पद और जूनियर असिस्टेंट के 35 पद शामिल हैं।

योग्यता क्या होनी चाहिए?
पदों के अनुसार योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए 12वीं पास भी पात्र हैं, जबकि कई पदों में ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन में 55% अंक आवश्यक हैं। अकाउंट और फाइनेंस से जुड़े पदों के लिए कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, CA, ICWA या MBA जरूरी है। हिंदी से संबंधित पदों के लिए हिंदी में मास्टर डिग्री अनिवार्य है। जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के लिए अंग्रेजी में 35 wpm और हिंदी में 30 wpm टाइपिंग स्पीड जरूरी है। उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में टियर-1 और टियर-2 दोनों ही एमसीक्यू आधारित परीक्षा होंगी। कुछ पदों पर इंटरव्यू भी होगा, जबकि कई पदों पर सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
  • ‘Recruitment’ सेक्शन खोलें
  • ‘Junior Assistant and Superintendent 2025’ लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करें
  • फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.