
जेडीयू के नेताओं का मानना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को पार्टी के लिए सक्रिय होना चाहिए। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के बयान पर अब बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं, तो स्वाभाविक रूप से जेडीयू में ही काम करेंगे। यह पार्टी के लिए अच्छी और खुशी की बात है।
पुतिन के भारत दौरे पर प्रतिक्रिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है, जिससे पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। दुनिया के मजबूत नेताओं में से एक द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की वैश्विक साख है और वे देश की सेवा एक सेवक की तरह करते हैं। पुतिन का यह दौरा ऐतिहासिक रहा और इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है।
गीता पर बयान
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भगवत गीता भेंट की, जो भारत की संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। गीता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक सिद्ध हो सकती है। प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस पुस्तक की हर जगह प्रशंसा हो रही है।
टीएमसी पर आरोप
टीएमसी से हुमायूं कबीर को निलंबित किए जाने पर शाहनवाज हुसैन ने आरोप लगाया कि यह पार्टी की सोची-समझी रणनीति है। पहले वे कबीर को आगे कर बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दों पर बयान दिलवाते हैं और जब हिंदू समाज में नाराज़गी बढ़ती है तो उन्हें बाहर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और हिंदू हितों की अनदेखी करने में लगी है।

