
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले भव्य सरकारी भोज की तैयारियों के बीच लोगों में उस शेफ को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, जो पुतिन के लिए शाही व्यंजन तैयार करेगा। राष्ट्रपति भवन के ये एग्जीक्यूटिव शेफ मुकेश कुमार हैं, जो जुलाई 2020 से इस पद पर कार्यरत हैं और हर सरकारी दावत के लिए विशेष मेन्यू बनाने की जिम्मेदारी संभालते हैं। उन्हें पे लेवल-11 के अनुसार वेतन मिलता है, जिसकी अनुमानित वार्षिक राशि 9 से 11 लाख रुपए के बीच बताई जाती है। हालांकि, पुतिन भारतीय शेफ के हाथ का भोजन नहीं खाते हैं, क्योंकि उनकी सुरक्षा टीम किसी अन्य देश के किचन पर भरोसा नहीं करती। पहले की तरह इस बार भी वे अपने साथ लाए गए विशेष प्रोडक्ट और पोर्टेबल फूड लैब का ही उपयोग करेंगे। पुतिन का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा—5 दिसंबर की सुबह राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत होगा, इसके बाद वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे, राजघाट पर श्रद्धांजलि देंगे और फिर हैदराबाद हाउस में 23वें इंडिया-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

