No menu items!
Thursday, December 11, 2025
spot_img

Latest Posts

दिल्ली स्कूलों में नर्सरी एडमिशन शुरू, जानें कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और क्लास 1 के एडमिशन की प्रक्रिया आज यानी 4 दिसंबर से शुरू हो गई है। पेरेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपने बच्चों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर रखी गई है। डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी वेबसाइट पर एडमिशन क्राइटेरिया, पॉइंट सिस्टम और सीटों की संख्या स्पष्ट रूप से प्रकाशित करें, ताकि पेरेंट्स को आवेदन में कोई परेशानी न हो। नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2026 तक 3 से 4 साल के बीच होनी चाहिए, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल के बीच। पहले से नर्सरी या केजी में पढ़ रहे बच्चों को अगले लेवल में ऑटोमेटिक प्रमोशन दिया जाएगा, जबकि नए एडमिशन सिर्फ नए एप्लीकेंट के लिए खुला है।

एडमिशन फीस 25 रुपए तय की गई है और किसी भी प्रकार का डोनेशन स्वीकार्य नहीं है। सामान्य केटेगरी की 75 प्रतिशत सीटों पर पॉइंट बेस्ड सिस्टम के तहत एडमिशन दिया जाएगा, जिसमें दूरी, भाई-बहन का स्कूल में पढ़ना, स्टाफ वार्ड और एल्युमनाई जैसे पैरामीटर शामिल हैं।

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, वैध एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, बिजली-बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट), पेरेंट्स की पहचान का प्रूफ, बच्चे और पेरेंट्स की पासपोर्ट साइज फोटो, भाई-बहन का स्कूल में पढ़ने का प्रमाण (अगर लागू हो), पेरेंट्स का एल्युमनाई प्रमाण (अगर लागू हो) और दिव्यांग बच्चों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट शामिल हैं।

एडमिशन प्रक्रिया की टाइमलाइन के अनुसार, फॉर्म 4 दिसंबर से उपलब्ध हैं और 27 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। एप्लीकेंट की लिस्ट 9 जनवरी 2026 को जारी होगी और हर बच्चे के पॉइंट्स 26 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे। नर्सरी की पहली लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 23 जनवरी को आएगी, जिसके बाद 24 जनवरी से 3 फरवरी तक पेरेंट्स आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। दूसरी लिस्ट 9 फरवरी को जारी होगी और पूरी एडमिशन प्रक्रिया 19 मार्च 2026 को समाप्त होगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.