
बिग बॉस 19 का फिनाले वीक ड्रामा से भर गया है। जहां एक तरफ शो अपने आखिरी पड़ाव पर है, वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट्स के बीच भिड़ंत थमने का नाम नहीं ले रही। पहले गौरव और फरहाना की बहस छाई रही और अब फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल की जबरदस्त लड़ाई सुर्खियां बटोर रही है। कुछ हफ्तों पहले शुरू हुई दोनों की दोस्ती अब पूरी तरह दुश्मनी में बदल चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
7 दिसंबर को होने वाले फिनाले से पहले टॉप कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी तीखा हो गया है। गौरव खन्ना पहले ही फिनाले में पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी जगहों के लिए फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर के बीच मुकाबला जारी है। इनमें से एक प्रतिभागी फिनाले से पहले ही बाहर हो जाएगा।
नए वायरल वीडियो में फरहाना और तान्या की जोरदार बहस देखी जा सकती है। फरहाना तान्या को याद दिलाती हैं कि कभी वह उन्हें घर की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कहती थीं। इसके जवाब में तान्या कहती हैं कि “वक्त के साथ चीजें बदल जाती हैं।” इस पर फरहाना पलटवार करती हैं कि असल में “वक्त नहीं, तान्या के प्लान बदल गए हैं,” और उन पर आगे बढ़ने के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाती हैं। बहस इतनी बढ़ जाती है कि दोनों एक-दूसरे के गेम पर सवाल उठाती दिखाई देती हैं।
झगड़ा बढ़ते ही तान्या भी भड़क उठती हैं। वे फरहाना से कहती हैं—”जब मैं तुमसे बात नहीं कर रही, तो बार-बार मेरे पास क्यों आ रही हो? आज का झगड़ा यहीं खत्म हो जाना चाहिए। तभी तो तुम कभी विनर नहीं बन पाओगी।”
तान्या और फरहाना के बीच हुआ यह विवाद आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा। इसी एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के घर से बाहर होने की घोषणा भी होने वाली है।

