
क्रिप्टो करेंसी बाजार में बुधवार को मजबूत रिकवरी देखने को मिली। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट झेल रहे बिटकॉइन ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी और 93,000 डॉलर का स्तर पार कर लिया। इस उछाल ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है। क्रिप्टो बाजार में उतार–चढ़ाव का दौर लंबे समय से जारी था, लेकिन कारोबारी सत्र में दिखी यह तेजी निवेशकों के भरोसे को दोबारा मजबूत कर सकती है। वहीं शुक्रवार को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की बैठक से रेट कट की उम्मीदें भी बाजार को सपोर्ट दे रही हैं।
बिटकॉइन में जोरदार उछाल
पिछले दिनों की लगातार गिरावट के बाद बिटकॉइन की कीमतों में तेज उछाल दर्ज हुआ है। CoinMarketCap के अनुसार, बिटकॉइन 93,758.92 डॉलर तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में इसमें लगभग 8% तक की बढ़त दर्ज की गई है। हाल ही में बिटकॉइन अपने 7 महीने के रिकॉर्ड स्तर—90,000 डॉलर के नीचे फिसल गया था, लेकिन अब इसमें मजबूत रिकवरी देखने को मिल रही है।
एथेरियम ने भी जोरदार छलांग लगाई है और पिछले 24 घंटों में लगभग 10% उछलकर 3,072 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। सोलाना में भी करीब 12% की बढ़त देखी गई।
तेजी की वजह क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में बिटकॉइन स्पॉट ETF में भारी निवेश देखने को मिला, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 5.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। बड़े पैमाने पर आए इस निवेश ने बिटकॉइन की कीमतों में सीधी बढ़त दी है।
इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों ने भी क्रिप्टो मार्केट में सकारात्मक माहौल बनाया है, जिसके चलते प्रमुख कॉइंस में तेज बढ़त देखने को मिली।

