
आमिर खान की फिल्मों का फैंस हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं, और अब उनके प्रोडक्शन हाउस ने नई फिल्म हैप्पी पटेल की आधिकारिक घोषणा कर दी है। आमिर खान, जो एक्टिंग के साथ फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं, आखिरी बार सितारे ज़मीन पर में नजर आए थे। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करके अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म हैप्पी पटेल में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे। खास बात यह है कि इस स्पाइ-थ्रिलर फिल्म को खुद वीर दास ने डायरेक्ट किया है। आमिर खान वीडियो में वीर दास से यह पूछते नजर आते हैं कि फिल्म में एक्शन, रोमांस और आइटम नंबर को किस तरह दिखाया जाएगा। जहां आमिर इन बातों को लेकर चिंतित दिखते हैं, वहीं वीडियो में बाकी लोग फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं, जिससे अनाउंसमेंट को एक मजेदार ट्विस्ट मिलता है और दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो साझा करते हुए लिखा— ‘क्या बनाया से क्या बनाया तक! कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और जासूसी के वाइल्ड राइड के लिए तैयार हो जाइए।’ फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आमिर खान अपनी फिल्मों का चुनाव बेहद सोच-समझकर करते हैं और तभी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ते हैं जब कहानी में कुछ नया हो। अब देखने वाली बात यह होगी कि हैप्पी पटेल दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाती है।

