
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी अगले हफ्ते तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, शेयर बिक्री प्रक्रिया को संभालने के लिए सिटीग्रुप, जेपी मॉर्गन की भारतीय यूनिट्स और कोटक महिंद्रा कैपिटल को शॉर्टलिस्ट किया गया है। कंपनी के बोर्ड ने 7 नवंबर को फंडरेजिंग प्लान को मंजूरी दी थी, हालांकि इसे शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी अप्रूवल का इंतजार है। वहीं डील का आकार और समय आगे बदल सकता है। सितंबर तिमाही में स्विगी को 1,092 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 5,561 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हाल ही में स्विगी ने रैपिडो में अपनी पूरी हिस्सेदारी करीब 2,400 करोड़ रुपये में बेचकर कैश पोजिशन मजबूत की है। जोमैटो की तरह QIP रूट से पूंजी जुटाने की तैयारी के साथ माना जा रहा है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में प्रतिस्पर्धा और तेज हो सकती है।

