
Palash Muchhal–Smriti Mandhana Wedding:
म्यूज़िशियन और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की मां ने उनकी और स्मृति मंधाना की शादी टलने को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए पूरी सच्चाई सामने रखी है। उन्होंने यह भी बताया कि संगीत नाइट पर वास्तव में क्या हुआ था। गौरतलब है कि इस जोड़े की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक हार्ट से संबंधित दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद शादी स्थगित कर दी गई। इसी दौरान खबरें आईं कि पलाश की तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें भी हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। अगले ही दिन उनकी बहन और सिंगर पलक मुच्छल को उन्हें देखने मुंबई के अस्पताल जाते हुए देखा गया। अब पलाश की मां अमिता मुच्छल ने पूरे मामले पर खुलकर बात की है और बताया कि आखिर शादी क्यों टली।
क्यों स्थगित हुई शादी?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अमिता मुच्छल ने बताया कि शादी टालने का फैसला खुद पलाश ने लिया था। उन्होंने कहा,
“पलाश का अंकल (स्मृति के पिता) से बहुत ज्यादा लगाव है… स्मृति से भी ज्यादा दोनों करीब हैं। इसलिए जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला कर लिया कि जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते, तब तक फेरे नहीं होंगे।”
कैसे बिगड़ी पलाश की तबीयत?
अमिता ने बताया कि स्मृति के पिता की सेहत बिगड़ने का पलाश पर गहरा इमोशनल असर पड़ा।
उनके मुताबिक,
“हल्दी हो चुकी थी, इसलिए हमने उसे बाहर नहीं जाने दिया। रोते-रोते उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे करीब 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा। आईवी ड्रिप लगी, ईसीजी और अन्य टेस्ट हुए। रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं, लेकिन स्ट्रेस बहुत था।”
संगीत की रात क्या हुआ था?
अमिता मुच्छल ने बताया कि स्मृति के पिता संगीत समारोह में बेहद खुश थे और पूरी रात डांस करते रहे।
उन्होंने कहा,
“एक दिन पहले उन्होंने बहुत डांस किया, बहुत खुश थे… इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी डाल रहे थे। लेकिन जब अगले दिन हम बारात की तैयारी कर रहे थे, तभी उन्हें तकलीफ हुई। पहले उन्होंने कुछ बताया नहीं, लेकिन दर्द बढ़ने पर एंबुलेंस बुलानी पड़ी।”
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में होनी थी। स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी पोस्टपोन कर दी गई, जिसका असर पलाश की सेहत पर भी पड़ा। शादी रुकने के बाद स्मृति और उनकी गर्लगैंग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शादी समारोह की सभी तस्वीरें भी हटा दीं।

