
हरियाणा ग्रामीण बैंक में रिटायर्ड अधिकारियों के लिए नौकरी का अवसर
हरियाणा ग्रामीण बैंक ने रिटायर्ड बैंक अधिकारियों के लिए फाइनेंशियल लिटरेसी काउंसलर (FLC) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 15 से अधिक पद विभिन्न जिलों जैसे पंचकूला, कैरू, कुरुक्षेत्र, करनाल आदि में खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 आवेदन की आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना चाहिए।
कौन कर सकता है आवेदन?
- केवल रिटायर्ड बैंक अधिकारी आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार को क्रेडिट हैंडलिंग का अनुभव होना आवश्यक है, जैसे लोन, रिकवरी या बैंकिंग संबंधित कार्य।
- ग्रामीण, अर्ध-शहरी या शहरी ब्रांच में अनुभव होने पर प्राथमिकता दी जाएगी।
- अधिकतम उम्र 62 साल निर्धारित है।
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (MS Word, Excel, PowerPoint, इंटरनेट) और स्थानीय भाषा का ज्ञान आवश्यक है।
आवेदन की प्रक्रिया
- आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए Annexure-1 फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
- फॉर्म में नाम, पिता का नाम, स्थायी पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म तारीख, योग्यता और अनुभव सही-सही भरें।
- हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो फॉर्म पर चिपकाएं।
- सभी जरूरी दस्तावेज (योग्यता प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, रिटायरमेंट प्रमाणपत्र आदि) अटैच करें।
- पूरा आवेदन लिफाफे में डालकर इस पते पर भेजें:
जनरल मैनेजर,
फाइनेंशियल इनक्लूजन डिविजन,
हरियाणा ग्रामीण बैंक,
हेड ऑफिस, HGB हाउस,
प्लॉट नंबर – 1, सेक्टर-3,
रोहतक – 124001

