मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है जानें बदलाव से जुड़ी जानकारी क्या क्या हुए है बदलाव…

नीट पीजी काउंसलिंग 2025 के राउंड 2 कार्यक्रम में MCC ने एक बार फिर संशोधन किया है इस बार कई महत्वपूर्ण तिथियों में बदलाव किया गया है, जो उन सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है जो मेडिकल और डेंटल के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाती है और यह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी NEET PG के आधार पर होती है.
शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए जारी नई जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल सभी चरण राउंड 1, राउंड 2, मोप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड नए शेड्यूल के अनुसार संचालित होंगे राउंड 1 के लिए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन MCC द्वारा 2 और 3 दिसंबर 2025 को पूरा किया जाएगा इसके बाद उम्मीदवार राउंड 2 की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे
राउंड 2 पंजीकरण और सत्यापन की नई डेट्स
राउंड 2 पंजीकरण 5 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 9 दिसंबर 2025 तक चलेगा इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा उसी दिन सीट मैट्रिक्स का सत्यापन भी जारी किया जाएगा, जिससे छात्रों को यह समझने में मदद मिलेगी कि किन कॉलेजों में कितनी सीटें उपलब्ध हैं
कब होगा फीस का भुगतान
पंजीकरण शुल्क का भुगतान भी 5 से 9 दिसंबर तक ही किया जा सकेगा लेकिन इसके लिए निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक रखा गया है विकल्प भरने की सुविधा 6 दिसंबर से खुलेगी और 9 दिसंबर रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 9 दिसंबर को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक चलेगी.

