
Kamla Pasand Pan Masala Owner Net Worth:
देश के प्रसिद्ध व्यापारी और पान मसाला ब्रांड कमला पसंद व राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया की कुल संपत्ति को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ करोड़ों रुपये में है, हालांकि कंपनी की सटीक संपत्ति का आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। इसी बीच उनकी बहू दीप्ति चौरसिया की आत्महत्या की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दीप्ति ने दिल्ली के वसंत विहार स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली।
कानपुर की छोटी दुकान से अरबों के कारोबार तक
कमल किशोर चौरसिया ने कारोबार की शुरुआत कानपुर के फीलखाना मोहल्ले की एक छोटी सी दुकान से की थी। समय के साथ कंपनी ने जबरदस्त विस्तार किया और आज यह अरबों रुपये के कारोबार वाला ब्रांड बन चुका है। कमला पसंद की स्थापना कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया द्वारा की गई थी और वर्ष 1973 में कंपनी आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हुई।
1980 के दशक में दोनों संस्थापकों ने गुटखा और तंबाकू उद्योग में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने इलायची, तंबाकू उत्पाद और अन्य एफएमसीजी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत की। धीरे-धीरे व्यवसाय को रियल एस्टेट और लोहा उद्योग तक भी विस्तार दिया गया।
करोड़ों में कारोबार, मजबूत मार्केट पकड़
भारत में पान मसाला उद्योग लगातार बढ़ रहा है और बाजार विश्लेषकों के अनुसार इसकी कुल वैल्यू लगभग 46,882 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस विशाल बाजार में कमला पसंद अकेले ही 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार में योगदान देती है। कंपनी की मुख्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कानपुर में स्थित है, जहां से देशभर में सप्लाई की जाती है।
आज कंपनी की नेटवर्थ करोड़ों रुपये में आंकी जाती है और यह भारत के प्रमुख पान मसाला ब्रांडों में से एक है।

