No menu items!
Wednesday, November 26, 2025
spot_img

Latest Posts

स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में निकली 158 पदों पर भर्ती, बिना इंटरव्यू हो रहा सिलेक्शन

गुजरात की स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में 158 पदों पर भर्ती निकली है, जहां बिना इंटरव्यू सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा. आइए डिटेल्स जानते हैं.

गुजरात के कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है. राज्य की अलग-अलग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में कुल 158 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aau.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कुल मिलाकर उम्मीदवारों के लिए 158 पदों पर नौकरी का मौका है. भर्ती के तहत जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 87 पद, आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 24 पद और नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी 47 पद भरे जाएंगे.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में 2 से 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है. इनमें एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, न्यूट्रीशन एंड कम्युनिटी साइंस, फूड टेक्नोलॉजी एंड न्यूट्रीशन, फूड न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स, एग्रीकल्चर को-ऑपरेशन, बैंकिंग एंड मार्केटिंग और होम साइंस शामिल हैं. इसके अलावा उम्मीदवार ने DOEACC CCC या इसके बराबर कोई कंप्यूटर परीक्षा भी पास की होनी चाहिए. इससे यह सुनिश्चित होता है कि चयनित उम्मीदवार आधुनिक कृषि तकनीक और डिजिटल कार्यों को आसानी से संभाल सकें.

भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.शुरुआती 5 साल तक उम्मीदवारों को 26,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. लेकिन 5 साल की सेवा पूरी होते ही उनका वेतन बढ़ाकर 81,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा.

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) के आधार पर किया जाएगा. कोई इंटरव्यू नहीं होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल रहेगी. लिखित परीक्षा में विषय से जुड़े सवाल, सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर संबंधी प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये देने होंगे. EWS, SC, ST, SEBC के लिए शुल्क 250 रुपये है. वहीं, दिव्यांग उम्मीदवार को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. एक्स-सर्विसमैन को कोई शुल्क नहीं लगेगा.

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aau.in पर जाएं. इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं और सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें. अब होम पेज पर संबंधित भर्ती लिंक खोलें. अपनी ईमेल आईडी डालकर लॉग इन करें. सभी जरूरी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. फीस जमा करके फॉर्म को सब्मिट करें. अंत में फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट अपने पास रखें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.