
सेंसेक्स को दबाव में लाने वाली कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स शामिल रहीं, जिनके शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हुई। Stock Market News: सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की आखिरी घंटे की बिकवाली से सेंसेक्स 331 अंक टूटकर 84,900.71 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 108.65 अंकों की गिरावट के साथ 25,959.50 पर आ गया, जिससे वह 26,000 की अहम सीमा के नीचे फिसल गया।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, सोमवार की एक्सपायरी के चलते अंतिम आधे घंटे में बिकवाली बढ़ने से बाजार दबाव में आया। निफ्टी 50 सूचकांक 26,000 के ऊपर टिक नहीं पाया, जिसके कारण बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
टूटकर बंद बाजार: सेंसेक्स की कई बड़ी कंपनियों में कमजोरी देखने को मिली, जबकि टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एशियाई बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में हरे निशान में थे। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका–भारत के बीच अंतरिम व्यापार समझौते में देरी और सीमित ट्रेडिंग रेंज ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है।
घरेलू निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी: आईटी शेयरों में चुनिंदा खरीदारी और दिसंबर में फेडरल रिज़र्व द्वारा संभावित दर कटौती की उम्मीदों ने वैश्विक स्तर पर कुछ सकारात्मक संकेत दिए। इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,766 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 3,161 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की। ब्रेंट क्रूड भी लगभग 1% गिरकर 61.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

