बिहार प्रोटेम स्पीकर: जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव ने राज्यपाल से प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। 74 वर्षीय यादव आठवीं बार विधायक चुने गए हैं और अब विधानसभा में नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव को विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। यादव अब नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इस बार वे आलमनगर सीट से विजयी हुए हैं, जहां उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार नबीन कुमार को 55,465 वोटों से मात दी। नरेंद्र नारायण यादव को कुल 1,38,401 वोट मिले, जबकि नबीन कुमार को 82,936 वोट प्राप्त हुए। इस सीट पर जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन 8,934 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

