छत्तीसगढ़ एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 40 लाख के इनामी टेक शंकर समेत 7 कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया

छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज की है। मारेडूमिल्ली थाना क्षेत्र के जीएमवलसा जंगलों में करीब आधे घंटे चली तीव्र मुठभेड़ में पुलिस ने 7 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में कई कुख्यात और भारी इनाम घोषित माओवादी शामिल थे।
ढेर किए गए नक्सलियों में सबसे बड़ा नाम मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर का है, जो माओवादी संगठन की स्पेशल जोनल कमेटी का सक्रिय सदस्य था। उसके सिर पर 40 लाख रुपये का इनाम था, जिससे यह कार्रवाई सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सीतो उर्फ ज्योति को भी मार गिराया, जो डिवीसीएम की मेंबर थी और जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा अन्य कई इनामी माओवादी भी इस एनकाउंटर में मारे गए।
लगातार सर्च ऑपरेशन से मिली कामियाबी
पुलिस का कहना है कि पिछले दो दिनों से इस इलाके में नक्सलियों की व्यापक गतिविधि देखी जा रही थी। मंगलवार को भी कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा की टीम से सुरक्षा बलों का सामना हो चुका था। इसी के बाद क्षेत्र में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी अभियान के दौरान आज सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ में मिले 8 हथियार, 2 AK-47 भी बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने 2 AK-47 सहित कुल 8 हथियार बरामद किए हैं। सुरक्षित इलाके की पुष्टि के लिए पुलिस टीम अभी भी क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रही है, ताकि किसी भी नक्सली के छिपे होने की संभावना को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
बस्तर के IG सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लगातार जारी अभियानों से नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ रही है। इसी दबाव के कारण कई नक्सली राज्य की सीमा पार कर आंध्र प्रदेश की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, आंध्र प्रदेश पुलिस भी नक्सल विरोधी कार्रवाई को तेज किए हुए है, जिसके चलते दोनों राज्यों की सीमा पर लगातार मुठभेड़ की घटनाएँ सामने आ रही हैं।
दो दिनों में 13 माओवादी ढेर, 28 गिरफ्तार
पिछले दो दिनों में सुरक्षा बल कुल 13 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश पुलिस ने विजयवाड़ा सहित कई जिलों में अभियान चलाकर 28 से अधिक माओवादी सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
7 नक्सलियों की हुई पहचान
मारे गए नक्सलियों में शामिल हैं—
- मेटूरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर – 40 लाख का इनामी
- सुरेश उर्फ रमेश, स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर – 40 लाख का इनामी
- ज्योति उर्फ सीतो, डिवीसीएम मेंबर – 8 लाख का इनाम
- लोकेश उर्फ गणेश, डिवीसीएम मेंबर – 8 लाख का इनाम
- सैनु उर्फ वासु, डिवीएम मेंबर – 8 लाख का इनाम
- अनिता, डिवीसीएम मेंबर – 8 लाख का इनाम
- शम्मी, डिवीसीएम मेंबर – 8 लाख का इनाम
सुरक्षा बलों की इस बड़ी कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान पहुँचा है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में नक्सलियों की बची हुई गतिविधियों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

